अब प्रदेश की आंगनबाड़ियों में बच्चों दिया जाएगा अंडा, भाजपा विरोध में

महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने कहा है कि जल्द ही प्रदेश की आंगनबाड़ियों में बच्चों और गर्भवती महिलाओं को पोषक आहार के रूप में  खाने के लिए अंडा दिया जाएगा। अगले महीने से इसकी शुरुआत हो सकती है।



वहीँ भाजपा ने प्रदेश सरकार के इस फैसले के खिलाफ विरोधी सुर प्रारम्भ कर दिए हैं।  भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा है कि सरकार का ये फैसला प्रदेश की जनता की भावनाओं से खिलवाड़ करने वाला है। आंगनबाड़ियों में वह महिलाएं और बच्चे भी जाते हैं जो अंडा खाना तो दूर उसे छूते तक नहीं हैं इस स्थिति में कुपोषण कम होने की जगह और बढ़ जाएगा।