दिल्ली के कई इलाकों में वायु प्रदूषण (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 500 के स्तर तक पहुंच गया, जो बेहद खतरनाक है । बता दें की भारत-बांग्लादेश के बीच तीन टी-20 की सीरीज का पहला मैच 3 नवंबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। दिल्ली के कई इलाकों में इस समय वायु प्रदूषण (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 500 के स्तर तक पहुंच गया है। यह बेहद खराब स्थिति मानी जाती है।
इससे पहले पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर भी कह चुके हैं कि जब तक प्रदूषण की स्थिति नियंत्रण में नहीं आती, तब तक यहां कोई भी मैच नहीं होना चाहिए। गंभीर के अलावा कई अन्य खिलाड़ी भी मैच को दिल्ली से कहीं और शिफ्ट करने की मांग कर चुके। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बुधवार को ही स्पष्ट किया है की मैच अपने शेड्यूल के मुताबिक होगा