गोवा के एक क्लब ने एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के नाम पर ड्रिंक की शुरुआत की है। इस ड्रिंक का नाम "उर्वशी रौतेला शॉट" रखा गया है। क्लब के इस कदम पर खुशी जताते हुए उर्वशी ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
उर्वशी रौतेला से पहले भी कई बॉलीवुड सेलेब्स के नाम पर ड्रिंक्स के नाम रखे जा चुके हैं। अक्षय कुमार के "वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा" के किरदार शोएब के नाम पर भी एक कॉकटेल का नाम "शोएबटीनी" रखा गया है। हाल ही में फुकरे की एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा के भोली पंजाबन के नाम पर भी मुंबई के लाउंज कॉकटेल लॉन्च की जा चुकी है।