- रीवा । बोगस आईटीसी के मामले में राज्य कर विभाग की एंटी इवीजन ब्यूरो ने रीवा में फिर एक कबाड़ व्यापारी के यहां छापामारी की है।
- शहर में इस तरह की यह दूसरी कार्यवाही करते हुए टीम ने व्यापक गड़बड़ी पकड़ी है। व्यापारी ने इस छापा के बाद मौके पर दस लाख रूपये सरेण्डर किए हैं।
- पीटीएस चौराहा मार्ग पर साहू ट्रेडर्स पर दोपहर साढ़े 12 बजे छापा मारा गया। बालमुकुंद साहू के इस फर्म के साथ ही अर्जुन नगर स्थित आवास और बरा स्थित गोदाम में भी छापा मारा गया। फर्म में भी इनका आवास है।
- बोगस आईटीसी के मामले में राज्य कर के संयुक्त आयुक्त केएन मीणा ने राज्य कर अधिकारी सतना अमित पटेल के नेतृत्व में टीम गठित कर छापामारी के लिए रीवा भेजी।
- बीस सदस्यीय इस टीम ने एंटी इवीजन ब्यूरो के साथ ही राज्य कर सतना सर्किल-दो के अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे।
कबाड़ व्यापारी के यहां छापामार कार्यवाही - 10 लाख किये सरेण्डर