दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण ने रविवार को सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

  1. दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण ने रविवार को सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। एनसीआर के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक लगभग 900 को पार कर गया है। वहीं भारत और बांग्लादेश के बीच आज पहला टी-20 मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।

  2. महाराष्ट्र में नई सरकार को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद शिवसेना 50-50 के फार्मूले पर अड़ी हुई हैं वहीं बीजेपी ने साफ कर दिया है कि पूरे पांच साल सीएम भाजपा का ही होगा। महाराष्ट्र के इन हालातों पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने चुटकी ली है।