दिल्ली पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद हथियार सप्लायर को किया गिरफ्तार

  • दिल्ली पुलिस ने द्वारका इलाके में एक मुठभेड़ के बाद गुलफाम नाम के हथियार सप्लायर को गिरफ्तार किया है।

  • पास मौजूद एक बैग को खोला गया तो उसमें दीपावली का एक गिफ्ट पैक निकला।

  • जबगिफ्ट पैक खोला गया तो उसमें हथियार निकले. हथियार सप्लायर गुलफाम पोस्ट ग्रेजुएट है और पहले शिक्षक रहा है. वह अधिक पैसा कमाकर अपनी गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए अपराध में लिप्त हो गया. पुलिस ने जब उसे पकड़ा तो उसने गिफ्ट पैक के आइडिया के बारे में हकीकत बयां कर दी।

  •  सूत्रों के मुताबिक 24 अक्टूबर को द्वारका के सेक्टर 23 में एक सूचना के बाद यूपी के बदायूं इलाके के रहने वाले गुलफाम को घेरा गया, लेकिन बाइक पर सवार गुलफाम ने फायरिंग शुरू कर दी।

  • एक गोली एक पुलिसकर्मी की बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी और वो बच गया. इससे पहले कि गुलफाम दूसरा फायर करता उसे पकड़ लिया गया।