होशंगाबाद| जिला स्तरीय लघु उद्योग संवर्धन बोर्ड होशंगाबाद की बैठक आज कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में उद्योग संघ इटारसी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी होशंगाबाद एवं पिपरिया के प्रतिनिधिगण एवं विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में लघु उद्योग संवर्धन बोर्ड अंतर्गत शासन की नई उद्योग नीति संबंधी विषयों पर चर्चा, उद्योग में नवाचार संबंधी सुझाव तथा औद्योगिक क्षेत्रो संबंधी समस्याओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने कहा कि होशंगाबाद कृषि प्रधान जिला है, जिले में कृषि आधारित उद्योगो की अपार संभावनाए हैं। उन्होंने उद्योगो में नवाचार करने की बात कही, जिससे जिले का विकास हो व स्थानीय लोगो को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर मिले। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा की उद्योग स्थापना में नवाचार करने वालो को प्राथमिकता दी जाये एवं उन्हें प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाए।
जिला स्तरीय लघु उद्योग संवर्धन बोर्ड की बैठक संपन्न,उद्योग स्थापना में नवाचार करने वाले को प्राथमिकता दी जाए – कलेक्टर