महाराष्ट्र में सरकार गठन पर सस्पेंस बना हुआ है लेकिन कार्यकारी मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस शिवसेना के साथ बने गतिरोध को तोड़ने के लिए पहल कर सकते हैं।

  1. महाराष्ट्र में सरकार गठन पर सस्पेंस बना हुआ है लेकिन कार्यकारी मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस शिवसेना के साथ बने गतिरोध को तोड़ने के लिए पहल कर सकते हैं। सूत्रों की मानें तो फड़णवीस की आज भाजपा नेताओं के साथ एक अहम बैठक होने जा रही है। समझा जाता है कि इस बैठक में सरकार बनाने के लिए शिवसेना को मनाकर साथ लेने की रणनीति पर चर्चा हो सकती है।     

  2. फड़णवीस ने सोमवार को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात कर चुके हैं। वहीं, कांग्रेस और राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता मंगलवार शाम राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलेंगे।

  3. शिवसेना सीएम पद की मांग पर अड़ी हुई है जबकि भाजपा को विश्वास है कि वह शिवसेना के साथ मिलकर राज्य में अगली सरकार बनाने में कामयाब हो जाएगी। महाराष्ट्र में सरकार गठन पर बने गतिरोध को देखते हुए राकांपा और कांग्रेस भी अपने लिए सत्ता की संभावना तलाश रहे हैं। इस बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने फिर दोहराया है कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री शिवसेना से होगा। राउत ने सोमवार को राज्यपाल कोश्यारी से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि जो सबसे बड़ा दल है उसे सरकार बनाना चाहिए।