पचमढ़ी उत्सव का पोस्टर लांच, आनंद एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा पचमढ़ी उत्सव - कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह


कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने पचमढ़ी उत्सव का पोस्टर लांच करते हुए कहा कि पचमढ़ी उत्सव आनंद एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। इस अवसर पर कलेक्टर ने पचमढ़ी उत्सव की तैयारियों की समीक्षा की और कार्यक्रम को भव्यता एवं गरिमापूर्ण ढंग से मनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये। कलेक्टर सिंह ने कहा कि इस वर्ष 25 से 30 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले पचमढ़ी उत्सव कार्यक्रम में किसी भी स्तर पर व्यवस्थाओं में कोई चूक न हो। इस अवसर पर कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत ने उत्सव संबंधी समस्त जानकारी एवं सुझाव हेतु वेबसाइट एचटीपीसीएमपी डॉट ओआरजी का शुभारंभ किया। इस वेबसाइट से उत्सव संबंधी समस्त जानकारी प्राप्त की जा सकती है।


इसके अलावा पचमढ़ी उत्सव के लिए फेस बुक पेज भी तैयार किया गया है। उत्सव के दौरान प्रतिदिन दैनिक गतिविधियों एवं रात्रि कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। दैनिक गतिविधियों में मुख्य रूप से योगा, सूर्य नमस्कार, ट्रेकिंग, साइकिलिंग आदि की गतिविधियाँ आयोजित की जायेगी जिसमें पर्यटक एवं जन सामान्य भी सहभागिता निभा सकेंगे। रात्रि कार्यक्रमों में 26 दिसम्बर को कुन फाया कुन से प्रसिद्ध संगीतकार निजामी बंधुओं द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी। 27 दिसम्बर को कवि सम्मेलन आयोजित किया जायेगा जिसमें ख्यातिलब्ध कवि संपत सरल व उनके ग्रुप द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी।


28 दिसम्बर को सुन रहा है ना तू गीत से प्रसिद्ध अंकित तिवारी व इंडियन आइडल के प्रसिद्ध गीतकार प्रस्तुती देंगे। 30 दिसम्बर को प्रदर्शनी व अन्य गतिविधियों के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। कलेक्टर ने पचमढ़ी में आयोजित पचमढ़ी उत्सव की तैयारी बैठक के अंत में कहा कि पचमढ़ी उत्सव से जिले का सम्मान जुड़ा हुआ है अतः हम सभी को उत्सव में बढ़चढ़ कर अपनी भागीदारी निभाना होगा। कलेक्टर ने पचमढ़ी उत्सव की शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर एसडीएम पिपरिया मदन सिंह रघुवंशी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण एवं मीडियाकर्मी एवं स्थानीय नागरिक गण उपस्थित थे।