शहरी अतिक्रमण व अवैध होर्डिंग्स के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करे, कलेक्टर ने दिये समय सीमा की बैठक में निर्देश

कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने सभी एसडीएम, तहसीलदार को निर्देश दिये कि खाद्य, बीज एवं कीटनाशक की दुकानों की सतत जाँच करने व अमानक पाए जाने पर दुकानो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश समय सीमा की बैंक में दिये। सभी एसडीएम व सीएमओ अवैध होर्डिग्स व शहरी क्षेत्रो में अतिक्रमण हटाने के कार्य में शीघ्रता से कार्य करें। उन्होने लोक निर्माण विभाग, एनएच विभाग व ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सड़को की मरम्मत के कार्य तत्काल करें। कलेक्टर ने मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी को बिजली बिल से संबंधित भ्रांतियों को दूर करने हेतु जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने सभी जनपद सीईओ को निर्देश दिये कि ग्रामीण विकास के अंतर्गत मनरेगा के कार्य में प्रगति लाए व फलदार वृक्षों के रौपण का रकबा बढ़ाए।

 

उन्होंने कहा कि गौशाला निर्माण कार्य में तेजी से कार्य करें। गौशालाओं के संचालन हेतु समितियों का गठन करें व पशुपालन

विभाग से समन्वय स्थापित कर समितियों का प्रशिक्षण आयोजित करें। बैठक में बताया गया कि मंगलवार 5 नवम्बर को प्रात: 7.30 बजे हैल्थी होशंगाबाद कार्यक्रम का आयोजन सेठानी घाट पर किया जायेगा जिसमें सभी जिला अधिकारियो व उनके स्टॉफ की उपस्थिति अनिवार्य है। कलेक्टर ने अवैध उत्खनन के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश समस्त एसडीएम एवं तहसीलदारो को दिये। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि सभी जिला अधिकारी सीएम हैल्प लाईन व समयसीमा के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण कर पालन प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित करें। लापरवाही की स्थिति में संबंधित के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। बैठक में जिला पंचायत सीईओ आदित्य सिंह, एडीएम केडी त्रिपाठी सहित संबंधित विभाग के अधिकरीगण उपस्थित थे।